रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
नगर परिषद, बिक्रमगंज अंतर्गत बिलिंग गुणवत्ता एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जांच को लेकर कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज अमित कुमार के नेतृत्व में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में नगर के विभिन्न मोहल्ले से चार लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। इन सभी अभियुक्तों पर जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर जलाने को लेकर आनंद नगर के कलावती देवी पर 96051, थाना चौक के कमाल वारसी पर 166959 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। वहीं मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर गोसाई मुहल्ला के नंद बिहारी सिंह पर 37175 रुपये तथा सासाराम रोड़ के असगर अली पर 47594 रुपये दंडित राशि लगाई गई है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे कुल 347779 रुपये जुर्माना लगाई गई है।