Bakwas News

सात दिवसीय शीतकालीन कारा खेल महोत्सव संपन्न, एसडीएम ने किया पुरस्कृत

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

उपकारा बिक्रमगंज में सात दिवसीय शीतकालीन कारा खेल महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया। खेल में अव्वल कैदियों को एसडीएम ने पुरस्कृत किया। बिक्रमगंज कारा अधीक्षक किरण निधि ने बताया कि सात दिवसीय शीतकालीन खेल महोत्सव आयोजित किया गया था, जो रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल को कारा अधीक्षक श्रीमती निधि के द्वारा मोमेंटो एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने खेल महोत्सव में भाग लिए बंदी प्रतिभागियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।

 

साथ ही साथ दस प्रकार के खेल महोत्सव में भाग लिए सफल प्रतिभागियों को एसडीएम श्री पाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, कारा अधीक्षक किरण निधि, सहायक अधीक्षक आरती कुमारी, उपाधीक्षक निर्मल कुमार, लिपिक विश्वजीत प्रताप सिंह सहित बंदी लोग उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment