रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिजली चोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा के नगर पंचायत दिनारा अंतर्गत गुप्त सूचना के अधार छापेमारी की गई। जिसमें दिनारा नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं का बकाया पर विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली जलाने को लेकर राजेश्वर प्रसाद पर 45637, प्रेम कुमार केशरी पर 35813 रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर बिंदु देवी पर 13698 तथा कृष्णा सिंह पर 15068 रुपये जुर्माना लगाया गया है। इन सभी आरोपियों के विरूद्ध दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने कहा कि जिनका बकाया पर लाइन कटा हुआ है वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकाश कुमार शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत गत माह में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर 56 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा ₹27, 55,173 जुर्माना लगाया गया है।