Bakwas News

शहर के सासाराम रोड में थाना चौक के पास एक दुकान में लगी आग, 70 हजार रुपया नगदी सहित 7 लाख रुपये की सामग्री जला

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट

स्थानीय शहर के सासाराम रोड में थाना चौक के पास स्थित नुरी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में गुरुवार को अचानक आग लगने से 70 हजार रुपये नगदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति जल गई। इस संबंध में दुकानदार द्वारा पुलिस एवं सीओ बिक्रमगंज को सूचना दी गई है।

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम रोड में स्थित नुरी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में गुरुवार की रात शौर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। दुकान से निकलते आग की लपट देख मकान मालिक ने हो-हल्ला किया तथा इसकी सूचना दुकानदार वार्ड 27 निवासी रासिद आलम को मोबाइल से सूचना दिया। घटना की जानकारी होने पर लोग दुकान के पास पहुंच कर आग पर काबु पाने का प्रयास किये। सफलता नहीं मिलने पर घटना की सूचना अग्निशमन दल को दिया गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल वहां पहुंच किसी तरह आग पर काबु पाया।

इस बीच दुकान की सारी सामग्री जलकर नष्ट हो गई थी। दुकानदार रासिद आलम ने बताया कि दुकान में 70 हजार रुपया नगदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह मैं पांच बजे शाम में दुकान बंद कर वार्ड 27 में स्थित अपने घर चला गया था। करीब 8:45 बजे रात में मकान मालिक ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपके दुकान में आग लगी है। सूचना मिलते हीं मैं दुकान पर पहुंचा तो देखा कि आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे है।

 

उन्होंने बताया कि इस संबंध में थानाध्यक्ष और सीओ बिक्रमगंज को सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। उधर सीओ ने बताया कि आग लगी की घटना में हुए नुकसान का रिपोर्ट तैयार कर उसे वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा ताकि दुकानदार को उचित मुआवना मिल सके।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment