Bakwas News

मेनू Close
Close

बिक्रमगंज में अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारी गोली 

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारुपुर गांव में अपराधियों ने घर लौट रहे एक दुकानदार को गोली मार दी। घटना में दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका ईलाज बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल मे जारी है।

जहां ईलाज कर रहें डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि मरीज के हाथ में दो गोली लगी थी , उपचार के बाद अब वह खतरे से बाहर है।

 

वही घटना के संबंध में बताया जाता है कि 28 दिसंबर की देर रात धारुपुर निवासी उपेन्द्र सिंह का करीब 43 वर्षीय पुत्र गौतम उर्फ मीकू सिंह शहर के डेहरी रोड स्थित अपनी पंचर की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था।

इसी क्रम में बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को अंजाम दे फरार हो गए।

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पीड़ित दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ममलें की छानबीन शुरू कर दी है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment