रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
विविधताओं से परिपूर्ण हमारा भारत अनेक संस्कृतियों का पालना रहा है। विविधता ही हमारे देश की शक्ति और विशेषता है। इसी को चरितार्थ करते हुए शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया।
छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस ट्री, चरनी, प्रभु यीशु मसीह की पेंटिंग, कार्ड्स आदि कई चीजें बनाई। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी और केजी के नन्हें-मुन्ने ने हैप्पी क्रिसमस और जंगल बेल सांग पर शानदार ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। अनन्या, आर्यन, भाव्या, बीयूटी, गौरी, मकसूद, मनीष, अविराज, अदीबा, अनम, आरोही, बिट्टू, दीपराज, रागिनी, रौनक, आशुतोष, रुद्रप्रताप, सिमरन, विद्या, आदर्श राज, आर्या, आशिफ, आदित्य, दर्पण, कृष्णा सहित तैतालिस छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रेखा पी वी एस मेनन ने कहा कि प्रभु यीशु परमात्मा के अहेतुकी करुणा के अवतार थे। उन्होंने प्रेम, भाईचारे, सद्भाव के साथ दया और करुणा हमलोगों को सिखाया।जब-जब हम किसी जीव पर दया दिखाते हैं तब-तब हमें यीशु याद आते है। प्रभु यीशु क्षमाशीलता के पर्याय थे।इस अवसर पर विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र ऋतुराज ने सांताक्लॉज के रूप में सभी छात्रों को उपहार, टॉफी आदि वितरित किया।
कार्यक्रम में स्वेता प्रधान, सरोज तामंग, प्रिया जोसेफ, फ्रेंसिस्का, वेणुगोपाल, कृष्णा प्रसाद, विकास राय, राधामोहन सिंह, शशिबाला, राखी मोटवानी आदि शिक्षकगण भी उपस्थित रहें।