रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिहार सरकार द्वारा आयोजित तरंग क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत राज्य स्तर पर होने वाले खो-खो प्रतियोगिता में रोहतास जिला टीम का प्रतिनिधित्व डीएवी सेमरा बिक्रमगंज के बच्चे करेंगे। गौरतलब हो कि पिछले दिनों तरंग कार्यक्रम के तहत सासाराम में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में डीएवी सेमरा की टीम सासाराम की टीम को हरा कर विजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में उपविजेता रही। प्राचार्य प्रेमचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में रोहतास जिला के टीम में बालक वर्ग से हमारे विद्यालय के चार बच्चे और तीन बच्चियों को चयनित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनने के बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अधिकार केवल हमारे बच्चों का था, लेकिन जिलस्तरीय टीम मजबूत हो इसके लिए हारे हुए टीम के अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। जिसमें बालक वर्ग में हमारे विद्यालय के अमन कुमार, देवकुमार, प्रेम कुमार और बालिका वर्ग में छोटी कुमारी, साधना कुमारी, और शीतल कुमारी शामिल है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए खेल प्रशिक्षक ऋषिकेश दुबे और खेल शिक्षिका विशाखा मल को दिया है। विद्यालय में प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्रा उपस्थित थे।