बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव निवासी एक बालक की मौत बोल्डर पर गिर जाने की वजह से हो गयी। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रोते-रोते बुरा हाल था।
मझौवां गांव निवासी आशीष (12) पुत्र मनीष बिंद मंगलवार की देर शाम स्पर के पास टहल रहा था, तभी पैर फिसलने से वह गिरा और उसका सिर बोल्डर से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल आशीष को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। हादसे के बाद से जहां परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं हर कोई अवाक है।