Bakwas News

बिजली चोरी रोकने को ले चलाये गए अभिमान में 10 लोगो पर एफआईआर दर्ज

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत सभी प्रशाखाओं में राजस्व वसूली को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे बिजली चोरी को लेकर जुर्माना एवं प्राथमिकी दर्ज भी की जा रही है। बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है। 30 नवम्बर 2022 तक 10 बकायेदार उपभोक्ता जो विद्युत विपत्र की राशि जमा नहीं किये उन पर नीलामवाद की कार्यवाई की गई है। जिसमें सुदीप कुमार, विश्वजीत शर्मा, बीरेंद्र गिरी, नौशाद शाह, सत्यनारायण प्रसाद, हीरा शंकर प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, शंकर प्रसाद, मुकेश कुमार, राकेश रौशन का लाइन कटने के बाद भी बकाया राशि जमा नही करने के कारण बिहार और उड़ीसा लोक मांग वसूली अधिनियम, 1914 के तहत नीलामवाद दायर कर दिया गया है।

 

सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा 10 बकायेदार उपभोक्ताओं पर नीलामवाद की कार्रवाई करने हेतु नीलामवाद पदाधिकारी के कार्यालय में तथ्य विवरणी उपलब्ध करने के पश्चात ऊक्त कार्यालय द्वारा अवर प्रमण्डल कार्यालय को वाद संख्या उपलब्ध करा दी गईं है। आगे बताते चले कि बकाया बिजली बिल रखने वाले पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment