Bakwas News

संविधान दिवस पर एएस कालेज के एन एस एस इकाई ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रशासक दिलीप कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डा. चिंटू ने की। सभा में लोगों ने संविधान की महता, निर्माण आदि पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रशासक दिलीप कुमार ने खुद संविधान से जुड़े कई सवाल पूछे। जिसका जवाब छात्रों ने दिया। कई छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया और दो मिनट संक्षिप्त रूप में अपनी बात रखी।

 

इसके बाद निर्णायक मंडल के सदस्यों प्रो. विशाल कुमार, प्रो. सुकेश्वर सिंह के अनुशंसा पर प्रत्येक कोटि से तीन तीन छात्रों को प्रशासक दिलीप कुमार जी ने प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया। अंत उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुइ संविधान दिवस पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि संविधान से ही हमारे देश का शासन और प्रशासन चलता है। हमारे देश में जाति और धर्म के नाम पर किसी तरह का भेदभाव नहीं है। यह संविधान की ही देश देन है। अंत में प्रशासक दिलीप कुमार ने उपस्थित छात्रों को खड़े होकर शपथ दिलाई कि वे प्रतिदिन वर्ग संचलन में हिसा लेंगे और नियमित रूप से क्लास करेंगे और अपने साथियों को भी प्रोत्साहित करेंगे कि वे वर्ग में उपस्थित हो। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. प्रभात कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ रमेश कुमार, श्री अरुण कुमार सिंह, अक्षय कुमार प्यारे जी, मनोज कुमार, रवि भूषण सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, कामेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment