Bakwas News

रिनाउंड शूटर की उपाधि से नवाजे गए अंकुर सिंह

गाजीपुर। भोपाल के एमपी स्टेट शूंटिंग अकैडमी में चल रहे 65वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बनारस शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी एवं वाराणसी डिस्ट्रिक्ट राइफल क्लब के सदस्य अंकुर सिंह  ने अपने स्पोर्ट्स करियर के पहले ही वर्ष में पिस्टल के 10 मीटर सीनियर कैटेगरी में नेशनल का खिताब हासिल किया है। इस कामयाबी पर उन्हें रिनाउंड शूटर की उपाधि नवाजा गया है। उनकी इस कामयाबी से उनके इष्ट मित्रों में काफी प्रसन्नता है। साथी सभी खेल प्रेमियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment