बलिया। रेवती विप्पणन कार्यालय स्थित धान क्रय केन्द्र पर किसानो तथा क्रय केन्द्र के कर्मचारियो के बीच धान की गुणवत्ता की मानक को लेकर मारपीट हो गयी।
बताया जाता है कि कम्प्यूटर आपरेटर स्लो कुमार पइया धान के नाम पर तौल में 6 प्रतिशत की कटौती कर रहे थे।इसी बात को लेकर कुछ किसानो ने विरोध किया।आरोप है कि तल्ख नोक झोक के बीच मारपीट हो गयी।मौके पर मौजूद लोगो ने बीच बचाव किया।पूरे दिन तौल का कार्य ठप रहा।मार्केटिंग इंस्पेक्टर अमित वर्मा ने बताया कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।घटना क्रम से जुड़े दोषी किसानो के संबंध में उच्चाधिकारियो को अवगत करा दिया गया।