गाजीपुर। बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी गैंग के सदस्य मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी व पत्नी आबदा अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद की कुल 3 करोड़ 25 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। मालूम हो कि जनपद में अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक एवं विवेचक ने 17 नवंबर को अपनी आख्या पुलिस अधीक्षक को दी थी।
इसपर एसपी की ओर से की गयी संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी ने 18 नवंबर को कुर्की का आदेश पारित किया था। जहां धारा 14 (1) उप्र गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986, के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी ने 19 नवंबर को सम्बन्धी आदेश दे दिया था, जिसके आधार पर, अभियुक्त मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी व पत्नी आबदा अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद की अवैध ढंग से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।