बलिया। वाराणसी में होने अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए युवकों का जत्था रविवार को रवाना हुआ। इसके चलते रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टेशन पर भीड़ रही। पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही बसों से युवक रवाना हुए।
सेना की ओर से वाराणसी में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती आयोजित की गयी है। इसमें शामिल होने के लिए जनपद के कोने-कोने के युवकों ने आवेदन किया था। बताया जाता है कि सोमवार को बलिया जनपदों की भर्ती आयोजित होने वाली है। ऐसे में भर्ती की तैयारी में जुटे नौजवान रविवार को ही रवाना होने लगे। दोपहर बाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने लगे थे। उनकी भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट मोड में थी तथा सुरक्षाकर्मी चक्रमण करते रहे। देर शाम व रात को यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भर्ती में जाने वाले युवकों की भीड़ अधिक रही। इसके चलते यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।