रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज में अपनी सेवा दे चुके कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व) बिक्रमगंज के रूप में प्रकाश चंद्र कुमार को स्थानांतरण के पश्चात विदाई दी गई। श्री कुमार के द्वारा बताया गया कि मैं बिक्रमगंज से जा रहा हूँ लेकिन बिक्रमगंज के सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ व्यतीत की गयी यादें हमेशा याद रहेगी तथा अपने संबोधन में बताया गया कि मैंने बिक्रमगंज में टीम की तरह कार्य किया कब समय बीत गया पता ही नहीं चला। आगे बताते चले कि नए कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व) बिक्रमगंज के रूप में गजेंद्र कुमार का स्थानांतरण बिक्रमगंज में हुई है।
अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज के कर्मियों एवं कनीय विद्युत अभियंताओं के द्वारा प्रकाश चंद्र कुमार के कार्यों का काफी सराहना ही गयी। सहायक विद्युत अभियंता, रविशंकर कुमार के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि प्रकाश चंद्र कुमार का कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व) के रूप में कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। उक्त विदाई सह सम्मान समारोह में सभी जेई अमित कुमार, प्रदीप प्रजापति, विकाश कुमार शर्मा, दीपक कुमार, कौशलेंद्र कुमार, चंदन कुमार के साथ साथ उपस्थित कर्मी सेराज खान, आदिल खान, अनिल सिंह, जितेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।