बलिया। बीएसए मनिराम सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मनियर के कंपोजिट विद्यालय मानिकपुर के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश पाण्डे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही निलंबित प्रधानाध्यापक को ब्लाक संसाधन केन्द्र पंदह पर सम्बद्ध किया गया है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव कुमार गंगवार एवं जिला समन्वयक (एमडीएम) को जांच अधिकारी नामित कर बीएसए ने सम्बंधित प्रधानाध्यापक को आरोप पत्र निर्मत करते हुए 15 दिनों के भीतर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। निलम्बन अवधि में ओम प्रकाश पाण्डेय को वित्तीय नियम के प्रावधान के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगा।
