Bakwas News

नारायणपुर ग्रिड में होगा रिकंडक्टिंग, तीन दिन तक रहेगी दो घण्टे बिजली की आपूर्ति बाधित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

अनुमंडल क्षेत्र के नारायणपुर ग्रिड में तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के लिए 15 नवंबर तक दो घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए सहायक अभियंता रविशंकर कुमार ने बताया तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर रिकंडक्टिंग कार्य 15 नवम्बर तक होगा। जिसके कारण 33 के वी बिक्रमगंज, नोनहर, संझौली, नटवार, काराकाट, सूर्यपुरा, कोआथ, सकला, तरारी फीडर की बिजली 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बन्द रहेगी।

 

इससे लगभग बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र सभी जगहों की बिजली की आपूर्ति दो घंटे के लिए पूर्णतः बाधित रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता, ग्रिड अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज उपेंद्र सिंह ने बताया कि 132 के वी डेहरी से बिक्रमगंज ट्रांसमिशन लाइन में अनिवार्य तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता ने कहा है कि सभी उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपनी जरूरी काम निपटा लें जिससे परेशानी कम हो। बिजली आपूर्ति बाधित होने की टाइमिंग से सबसे अधिक परेशानी व्यवसायियों को होगी। बिजली की आपूर्ति में सुधार के साथ ही व्यवसायी जेनरेटर वगैरह हटा चुके हैं। पिछले एक साल से बिजली की आपूर्ति अब दिन में भी जो व्यवसाय के लिए पिक समय होता है बाधित होते रहती है। अब शनिवार से प्रतिदिन नियमित दो घंटे बिजली की आपूर्ति मंगलवार तक बाधित रहेगी। इस बाबत पूछे जाने पर सहायक अभियंता ने बताया कि इसके लिए दुकानदार वैकल्पिक व्यवस्था कर लें जिससे परेशानी नहीं हो।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment