Bakwas News

नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड 11 में एक वृद्ध महिला ने नारियल फोड़कर नाली-गली निर्माण के कार्य का किया शुभारंभ

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  

नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड 11 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ 95 वर्षीय महिला कपील मुनी कुंवर ने नारियल फोड़कर किया। गौरतलब हो कि वार्ड 11 में मो. सेराज खां के घर से दिवाकर पांडेय के घर तक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पिछले दिवार से गंगा राम के घर होते हुए शारदा देवी के घर तक, आरा-सासाराम मुख्य पथ पर स्थित शिवमंदिर के पास से मुंद्रिका साह के घर तक नाली एवं पेपर ब्लॉक पथ तथा पथ निर्माण विभाग के कार्यालय के पीछे से दिवाकर पांडेय के घर के पीछे एवं नल्कु साह के घर से काव नदी तक नाली निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत स्वीकृत है।

10 लाख 25 हजार 307 रुपये लागत से बनने वाले नाली-गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद परबीन बानो, संवेदक चितरंजन सिंह, शिवनाथ गुप्ता, मतीन फारूकी, राजू गुप्ता, आजाद फारूकी, रामजी प्रसाद, शमशेर हजाम, शारदा देवी, शकील फारूकी, वृजबिहारी राम, वरीय शिक्षक शमशाद अली, सहित कई लोग उपस्थित थे। इस नाली-गली के निर्माण कार्य के प्रारंभ होने से मोहल्ले के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment