Bakwas News

क्रेन में अचानक लगी आग

ग़ाज़ीपुर। महत्वाकांक्षी परियोजना रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण कार्य में लगे एक क्रेन में अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंगा नदी पर चल रही महत्वकांक्षी परियोजना रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण कार्य में क्रेन से काम लिया जा रहा है। तभी अचानक आग लगने से वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शी सोनू ने बताया कि क्रेन पुल के गार्डर उठाने के काम मे लगी थी,कि इसी दौरान उसमें अचानक आग लग गयी।
निर्माण कार्य मे लगी क्रेन में अचानक आग लगने से ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। काफी देर बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक क्रेन में बड़ा नुकसान हो चुका था। ग़ाज़ीपुर में गंगा नदी पर रेल कम रोड ब्रिज बन रहा है। ब्रिज के निर्माण कार्य मे ही क्रेन लगी थी, कि इस दौरान ये हादसा हुआ। मालूम हो कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।
Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment