रोहतास जिला से विशेष संवाददाता संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटे की 147 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। पटेल सेवा संघ नोनहर के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी जीवनी की चर्चा करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। लोगों ने कहा कि सरदार पटेल भारत के सभी रियासतों को एक करते हुए देश को अखंड बनाने का काम किया। जयंती समारोह की अध्यक्षता पटेल सेवा संघ नोनहर के अध्यक्ष रबिंद्र कुमार पटेल उर्फ रवि पटेल ने किया।
इस मौके पर उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद जब हमारा देश रियासतों में बिखरा था तो देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सूझबूझ और दूरदर्शिता से हैदराबाद, जूनागढ़, कश्मीर सहित सभी रियासतों को एक साथ जोड़कर अखंड भारत बनाया। जयंती समारोह में पूर्व पैक्स अध्यक्ष जगनारायण चौधरी, संघ के कानून मंत्री सुरेश चौधरी, मीडिया प्रभारी अरूण चौधरी, कृषि मंत्री सुरेंद्र चौधरी, नोनहर पंचायत के उपमुखिया विजय कुमार पटेल, अयोध्या चौधरी, श्रीराम चौधरी, मणिलाल चौधरी, ह्रदया पासवान, लालजी राम, प्रेमप्रकाश पटेल, पप्पू चौधरी, बसंत चौधरी, मुकुंद राज, अभिमन्यु पटेल, राहुल पटेल, संदीप चंद्रकांत, धर्मवीर पटेल, देवानंद पटेल, प्रमोद पटेल सहित कई लोगों ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।तछ त्र