बलिया विकास खण्ड बेरूआरबारी, के ग्राम पंचायत अपायल मे एक सादे समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जाकिर हुसैन ने महापर्व डाला छठ के पूर्व संध्या पर हिन्दू परिवार के गरीब पिछड़े व कमजोर 70-80 बच्चों के बीच कपड़ों व मिष्ठान का वितरण किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में छठ पूजा महापर्व है और हमने गरीब बच्चों में कपड़ों का वितरण किया। जिससे कि वे लोग भी इस महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मना सके। क्योंकि महंगाई का जमाना है और गरीब बच्चे नए कपड़े नहीं खरीद पाते हैं। इस मकसद से हमने गरीब बच्चों को कपड़े का वितरण किया और वह भी छठ को धूमधाम से मना सकें इस मौके पर पिंटू अंसारी, डॉक्टर मुस्तफा, अरविंद यादव, मनोज पाल ,अरविंद कनौजिया, मकसूद आलम ,मनीष गुप्ता ,श्याम बिहारी, अमुला, फरियाद खान, औरंगजेब खान, जमशेद खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
हजारों दीपो के साथ प्रकाशमान हुआ छठ घाट
बलिया। स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं विकास की कामना को लेकर पूर गाँव छठ घाट पर हजारों दीयों के साथ “एक दीया गाँव के नाम ” से जगमगा उठा।
छठ पूजन समिति पूर के तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत परम् पूज्य आनन्द स्वरूप जी ने भगवान भास्कर की प्रतिमा का पट खोलकर एवं पूजन कर किया।तदोपरांत काशी से पधारे पुरोहितों ने भव्य गंगा आरती किया। इसके बाद हजारों दीपकों को रौशन किया गया। छठ घाट पर भगवान भास्कर की रेत पर बनी आकृति लोगो के आकर्षण की केंद्र रही ।इसअवसर पर छठ पूजन समिति के सभी सदस्य पूरी तन्मयता के साथ लगे रहे।