गया-कोडरमा रेलखंड के गुरपा स्टेशन के समीप मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिस कारण आप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन से संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग टाउन से नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन दादरी जा रही मालगाड़ी गुरपा स्टेशन के पास डिरेल हो गई. जिसमें मालगाड़ी के 58 डब्बे में से 53 डब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. मालगाड़ी में कोयला लदा था. घटना का कारण मालगाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. हालांकि उक्त ट्रेन का लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित है. वही गया रेलवे स्टेशन से रेलवे के अधिकारी, टेक्नीशियन, आरपीएफ सहित अन्य विभाग के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है. वही मालगाड़ी ट्रेन के डिरेल होने के कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है.
इस संबंध में गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि घटना अहले सुबह की है. मरम्मती दल घटनास्थल पर रवाना हो गया है. अप और डाउन लाइन पूरी तरह से बंद है. मरम्मती कार्य हो जाने के बाद ही ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जाएगा.