Bakwas News

बोरी पर अंकित मूल्य पर खरीदें खाद

बलिया। जिले को मिली 2555 एमटी इफको डीएपी की नई रैक को सभी सहाकारी समितियां, उर्वरक बिक्री केंद्रों तथा एग्रीजंक्शन तथा इफको ई-बाजार को भेज दिया गया है, इसका रेट 1350 रुपये प्रति बोरी है। जबकि पीसीएफ बफर प्रीपोजिशनिंग योजना तहत भंडारित डीएपी जो पुराने रेट 1200 की है, को भी ब्लॉक की सहकारी समितियों पर भेजा जा रहा है। सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता नीरज ने किसानो से अपील किया है कि किसान उर्वरक खरीदते समय बोरी पर अंकित मूल्य पर ही खाद खरीदें।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment