बलिया। भरौली में गड़हा महोत्सव के मंच पर आयोजित होने वाले गीत-संगीत की प्रतियोगिता ट्वेंटी-ट्वेंटी के लिए शुक्रवार को गड़हा विकास मंच के भरौली स्थित कार्यालय पर ऑडिशन सम्पन्न हो गया। इसमें यूपी-बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ों नवोदित कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इन प्रतिभागियों में से 20 कलाकारों का चयन किया जाएगा। चयनित कलाकार गड़हा महोत्सव के पहले दिन चार नवम्बर को प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
आडिशन लेने वालों में मशहूर गीतकार आनंद गहमरी, मशहूर तबला वादक पंडित बब्लू चौबे, शुभम पांडेय, विवेक गुप्त आदि थे। चयनित प्रतिभागियों को फोन के माध्यम से सूचना दी जाएगी।