बलिया। भरौली में होने वाले बहुचर्चित एवं बहुप्रतीक्षित स्व हरिशंकर राय स्मृति गड़हा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अनिल राजभर, खेल कूद युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, आयुष एवं खाद्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु दानिश आजाद, बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर , पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी, विधायिका केतकी सिंह सहित यूपी बिहार के अनेक मंत्री विधायक शामिल होंगे।
उक्त बातों की जानकारी गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चन्द्र मणि राय ने दी। गड़हा महोत्सव का आयोजन 4 एवं 5 नवंबर को भरौली में होना है। 4 नवम्बर को पहले दिन कृषि मेला, स्वास्थ्य शिविर एवं गीत संगीत की प्रतियोगिता ट्वेंटी ट्वेंटी का आयोजन दिन में होगा जबकि दूसरे दिन रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
