Bakwas News

अवैध असलहे के साथ दो युवक गिरफ्तार

गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के धर्मपुरा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को दो अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक अजीत राय उर्फ भोलू एवं नितेश राय थाना क्षेत्र के शेरपुरकलां गांव के रहने वाले हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि थाना के एसआई विकास सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। वह जब धर्मपुरा मोड़ पर पहुंचे तो वहां पर दो युवक संदिग्ध परिस्थिति में खड़े दिखे। पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर अजीत के पास 315 बोर का अवैध तमंचा तीन जिंदा कारतूस वा नीतेश के पास 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को 25 आर्म्स एक्ट के तहत कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल अम्बुज मिश्रा, जितेश, आकाश यादव आदि शामिल रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment