उदवंंतनगर । थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत महतवनिया हाल्ट के समीप बामपाली गांव से अपहृत बच्चे का शव ट्रैक के पास झाड़ी से बरामद होते ही सनसनी फैल गई। इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।शव मिलने की खबर मिलते ही परिजन भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे।घर की महिलाएं फफक कर रोने लगी। परिजन लगातार अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे तथा दोषियों पर अविलंब कारवाई की मांग कर रहे थे। सूचना के बावजूद देर से पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से परिजन एवं गांव वाले आक्रोशित दिखे।
घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे झाड़ी की ओर गांव की कुंतिया को जाते देख शैच करने गए लोगों को शंका हुई। कुछ लोग कुतिया के पीछे पीछे गए तो शव देख कर उनके होश उड़ गए। शव मिलने की खबर सुनकर लोग इकट्ठा होने लगे। परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा बच्चे की शव को पहचान कर दहाड़ मारकर रोने लगे क्षत विक्षत होने के कारण शव की पहचान कपड़े से की गई। पुलिस के पहुंचते ही परिजन एवं ग्रामीण दोषियों पर अविलंब कारवाई की मांग करने लगे।
ओपी प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गत 13 अक्टूबर से बामपाली गांव से मृतक गायब हो गया था। परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके आलोक में चार युवकों को गिरफ्तार कर जुवेनाइल बोर्ड में भेज दिया गया। वैसे महतनिया गांव के समीप शव का मिलना किसी साजिश को बतलाता है।सभी सभी एंगल पर विचार कर रही है। बच्चे का बेसरा रिपोर्ट सुरक्षित रखा गया है।