Bakwas News

डेंगू के प्रभाव के रोकथाम को लेकर बिक्रमगंज में स्कूली बच्चों ने चलाया जागरूकता अभियान

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

डेंगू बुखार फैलने के कारण व बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों ने शहर में जागरूकता अभियान रैली निकाली।बच्चों ने लोगों को डेंगू मच्छर से बचाव व डेंगू बुखार के लक्षण व उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्राचार्या ज़ेबा खान ने बताया कि डेंगू जागरूकता अभियान रैली में 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संझौली के मेडिकल ऑफिसर डॉ. शोएब ईमाम ने बच्चों को सबसे पहले डेंगू बुखार की जानकारी दी ताकि बच्चे लोगों को इसकी जानकारी दे सकें।उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार का मच्छर साफ पानी में पनपता है और दिन की रोशनी में काटता है।तेज बुखार इसके लक्षण हैं और ऐसी अवस्था में हमें ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा चलाये गए ऐसे अभियान से जहां बच्चों को भी बीमारियों का पता चलता है वहीं उनमें सामाजिकता बढ़ती है और सहयोग की भावना सीखते हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह,डॉ. शोएब ईमाम, सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता और स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से बच्चों को हरी झंडी देकर रवानगी दी।बच्चों द्वारा शहर के थाना चौक पर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक भी किया।

बच्चों ने पानी की टंकी,कूलर व खुले बर्तन तथा पूरी बाजू की कमीज पहनने की सलाह लोगों को दी। डेंगू बुखार होने पर बच्चों ने गिलोय, एलोवेरा,अनार,पपीते के पत्ते,नारियल पानी पीते रहने की सलाह दी।इस मौके पर उनके साथ जसीम बाबा,मोइनुद्दीन हुसैन,असग़र हुसैन,अनिता देवी, कुमारी प्रतिमा सुमन,रीता सिन्हा, अल्का कुमारी,अशरफ अली,शबीना निगार,एल के पांडेय आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment