वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) लॉ फैकल्टी की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने यह आरोप बीएचयू के ही सुश्रुत हॉस्टल मे रहने वाले डॉक्टर पर लगाया है। छात्रा का यह भी आरोप है की इस घिनौउने करतूत मे डॉक्टर के साथ रहने वाली उसकी महिला मित्र भी शामिल है। पुलिस छात्रा की तहरीर के आधार पर डॉक्टर व उसके महिला मित्र के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
बीएचयू लॉ फैकल्टी की छात्रा का आरोप है की सुश्रत हॉस्टल मे रहने वाले डॉ. अजय गहलयान अपनी महिला मित्र के साथ छात्रा को धमकाकर उसके साथ दिसम्बर 2020 से अगस्त 2022 तक लगातार उसके साथ रेप किया! वही छात्रा के विरोध करने पर डॉक्टर अजय अपनी महिला मित्र के साथ उसे लगातार जान से मारने की धमकी देता रहा। लगभग 23 वर्षीय पीड़िता छात्रा बिहार की रहने वाली है वह लॉ फैकल्टी मे एलएलबी फाइनल ईयर की छात्रा है।
वही मुलरूप से हरियाणा प्रान्त का रहने वाला डॉ. अजय गहल्यान सुश्रुत हॉस्टल मे रहता है। आरोपित उसे धमकाकर लगातार उसके साथ एक साल आठ महीने तक रेप किया। पिछले 26 अगस्त को आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले मे लंका पुलिस ने बताया की छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता छात्रा का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा व प्रकरण की जांच कर ठोस साक्ष्य के आधार पर आरोपी के खिलाफ करवाई की जाएगी।