बलिया। बलिया-छपरा रेलमार्ग के दलछपरा (सुरेमनपुर व रेवती के बीच) रेलवे हाल्ट पर प्लेटफार्म के चौड़ीकरण कार्य को ग्रामीणों ने रोकवा दिया। उनका कहना है कि निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। कहा कि जबतक विभागीय अधिकारी यहां आकर स्थिति स्पष्ट नहीं करते, काम नहीं होने देंगे।
दलछपरा हाल्ट का प्लेटफार्म नीचा व पतला होने के कारण यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने-उतरने में काफी दिक्कत होती थी। दोहरीकरण का कार्य भी प्रगति पर है, लिहाजा अब प्लेटफार्म को भी ऊंचा व चौड़ा किया जा रहा है। गुरुवार को ग्रामीणों ने मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्य रूकवा दिया। उनका आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कहीं से पुरानी ईंट लाकर ही कार्य करवाया जा रहा है। वह भी दो नम्बर की है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मानक के अनुरूप कार्य नहीं होगा, हम लोग होने नहीं देंगे। उनकी मांग है कि सम्बंधित अधिकारी मौके पर आकर हम लोगों को इस बावत संतुष्ट करें। इस दौरान आशीष यादव, राकेश तिवारी, विश्वजीत सिंह, शैलेश वर्मा, पंकज गुप्त, मोहित शर्मा, शिवशंकर वर्मा आदि थे