गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील के शासकीय अधिवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर दूबे का निधन 59 वर्ष की अवस्था में शनिवार की सुबह पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। विश्वम्भर दुबे मुहम्मदाबाद तहसील मे शासन द्वारा नामिका अधिवक्ता नियुक्त थे और अपने मृदुल स्वभाव के चलते काफी लोकप्रिय थे।
विश्म्भर दूबे का पिछले 19 सितंबर को कानपुर के एक प्रतिष्ठित हास्पिटल में पथरी का आपरेशन हुआ था, परन्तु वहां इन्फेक्शन की वजह से उन्हें पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। पीजीआई लखनऊ मे भर्ती के बाद उनका पुनः आपरेशन हुआ पर आपरेशन के बाद उन्हें होश नहीं आया और लगभग एक पखवारे तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आखिरकार शनिवार की सुबह वह जीवन की जंग हार गये।
उनके निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ता समुदाय व तहसील कर्मियों में शोक की लहर छा गयी। उनका शव अदिलाबाद स्थित उनके पैत्रृक आवास पर पहुंचते ही संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया था। उनके निधन की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी डा हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, तहसीलदार विजय प्रकाश सिंह, भाजपा नेता विरेंद्र राय के अलावा पत्रकार रितेश राय, बबलू आदि उनके आवास पहुंच कर अपनी संवेदना प्रकट किये। उनका अंतिम संस्कार 8 अक्टूबर की सुबह 9 बजे सुल्तानपुर गंगा तट पर किया गया।