Bakwas News

एक होटल में महिलाओं और छात्राओं का कपड़ा बदलने के दौरान वीडियो हुआ कैमरे में कैद, होटल संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट स्टेशन के पास परेडकोठी स्थित होटल मे ठहरी पश्चिम बंगाल की स्वयंसेवी संस्थान की महिलाओ व छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो होटल के सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है। इस मामले मे संस्था ने सिगरा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। होटल के सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर की जांच आरोप मे जांच सही पाया गया। पुलिस इस मामले मे होटल संचालक के खिलाफ कारवाई कर रही है।

पश्चिम बंगाल प्रान्त के गरीब मेधावी छात्रों के लिए काम करने वाली एनजीओ के पुरुष और महिला सदस्यों के साथ मेधावी छात्र – छात्राए होटल मे ठहरे हुए थे। एनजीओ छात्रों को बनारस भ्रमण पर ले आई थी। बताया जाता है की शनिवार के दिन कुछ महिलाए व छात्राए होटल के ग्राउंड डाक्यूमेट्री मे कपड़े बदल रही थी। तभी उनकी नजर होटल के सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो उन्हें संदेह हो गया। उन्होंने इसकी एनजीओ संचालक से शिकायत की।

एनजीओ संचालक ने होटल संचालक से पूछा की कैमरे बंद या नहीं । इस पर होटल संचालक ने कहाँ की कैमरे बंद है लेकिन संदेह हो चुका था। संदेह पर एनजीओ संचालक ने सिगरा पुलिस को सूचित कर जांच की माँग किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीबीआर को कब्जे मे लेकर चेक किया तो उसमे महिलाओ और छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो था। पुलिस ने एनजीओ संचालक के द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर करवाई मे जुट गई। मौके पर पहुँचे एसपी चेतगंज विकास श्रीवास्तव ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर करवाई किया जा रहा है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment