Bakwas News

आजादी से पहले का बना थाना होगा ध्वस्त, नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण

वाराणसी। आजादी से पहले का बना मिर्जामुराद थाना भवन जल्द ही ध्वस्त किया जायेगा फिलहाल दूसरे भवन मे थाना शिफ्ट कर दिया गया है। भवन के ध्वस्तिकरण के लिए नीलामी की प्रक्रिया पुरी कर दी गई है। कार्यदायी संस्था की ओर से भवन को ध्वस्त करने के साथ ही समतलीयकरण कराया जाएगा।

मिर्जामुराद का थाना भवन सन 1939 मे बना था। पहले थाना प्रभारी रामनारायण उपाध्याय थे। थाना भवन जर्जर होने की वजह से आए दिन बड़े हादसे की संभावना बनी रहती थी। इसी वजह से थाना को ध्वस्तीकरण करने का शासन द्वारा फैसला लिया गया है। फिलहाल भवन मे रहने वाले पुलिस कर्मियों को दूसरे भवन मे शिफ्ट कर दिया गया है और वही से विभाग का काम काज हो रहा है। भवन की नीलामी की प्रक्रिया पुरी कर ली गई है जल्द ही भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

नीलामी की प्रक्रिया एसडीएम (न्यायिक) ज्ञान प्रकाश, एएसपी नीरज पाण्डेय, सीओ (बड़ागांव) अजय श्रीवास्तव व थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह की मौजूदगी मे सम्पन्न कराई गई।

एक लाख रुपए तक बोली लगाने वाली कार्यदायी संस्था को काम सौपा गया है। संस्था की ओर से भवन को ध्वस्त करने के साथ ही मलबा का समतलीय करण कराया जाएगा। इसी स्थान पर थाने का नया भवन बनाया जाएगा।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment