पटना एयरपोर्ट पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों दरभंगा के रहने वाले हैं और वे इंडिगो की फ्लाइट में सवार होकर मुंबई से पटना पहुंचे थे। पटना पुलिस को हरियाणा एसटीएफ ने साइबर अपराध के मामले में दो संदिग्धों के पहुंचने की सूचना दी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। फिलहाल दोनों को पुलिस ने हिरासत में रखा हुआ है। हरियाणा एसटीएफ की टीम मंगलवार को पटना पहुंचेगी, जिसके बाद इन्हें सौंप दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक दोनों संदिग्धों का नाम मुबारक और अशफाक है। एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि हरियाणा एसटीएफ ने पटना पुलिस को साइबर अपराध के मामले में दो संदिग्धों के पटना पहुंचने की सूचना दी। इस खबर के बाद पुलिस टीम एयरपोर्ट पहुंची और टर्मिनल भवन के समीप से ही दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
एसएसपी ने बताया कि मंगलवार को हरियाणा एसटीएफ पटना पहुंचेगी। सूत्रों की मानें तो जिन नंबरों से साइबर अपराध हुआ था, वह इन्हीं दोनों के नाम पर है। हरियाणा पुलिस इन दोनों की तलाश मुंबई में कर रही थी। जब संदिग्धों को इसका पता चला तो दोनों फ्लाइट से भागकर पटना चले आए। हालांकि, उन्होंने कितने रुपये का साइबर फ्रॉड किया इस बारे में जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।