बलिया। सोमवार की शाम आधी तेज आंधी-पानी के चलते मां का पूजन-अर्चन करने दुर्गा पंडालों में पहुंचे भक्तों को कठिनाई होती नजर आयी। शहर के मिड्ढी स्थित प्रतिमा स्थल के पास जल जमाव हो गया। हालांकि अधिकांश स्थानों पर वाटप्रुफ पंडाल के चलते खास दिक्कत नहीं हुई। लेकिन आस-पास चाट-पौकड़ी के दुकान लगाये लोगों का कारोबार प्रभावित हुआ।
