Bakwas News

बोलेरो सवारो ने बाईक सवार दो युवको को मारी गोली, एक की हालत गंभीर

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज के सामने सोमवार की शाम बोलोरो सवार बदमाशों ने बाईक सवार दो युवको को 9 एम एम की पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद बदमाश जौनपुर जिले की तरफ भाग गए।स्थानीय लोगो की मदद से ईलाज के लिए घायलों को पिंडरा पीएचसी लाया गया जहाँ एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों से पूछताछ के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी मे जुट गई है घटना का कारण रंजिश बताया जा रहा है।

जौनपुर जिले केराकत थाना क्षेत्र के मीरपुर गाँव निवासी अमन यादव व उसी थाना क्षेत्र के देवकली गाँव निवासी कृपाशंकर यादव वाराणसी जिले के बाबतपुर की तरफ से बाईक से जौनपुर जा रहे थे। तभी पीछे से सफ़ेद कलर की बोलेरो चार पहिया गाड़ी आई और उसमे बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ 9 एम एम की पिस्टल से दोनों बाईक सवार युवको पर फायरिंग करने लगे। गोली बाईक चला रहे युवक और साथ मे पीछे बैठे युवक को लगी। दोनों सड़क पर ही खून से लथपथ बाईक समेत गिर पड़े। घायल अमन के दाहिने जाँघ और पीठ मे और कृपाशंकर को दाहिने बाह मे गोली लगी है।

घटनास्थल से पुलिस को दो 9 एम एम के खोखे मिले है। जबकी आस पास के लोगो का कहना है की मौके पर चार गोली चली थी। पुलिस की पूछताछ मे घायल ने घटना मे शामिल दो बदमाशों का नाम भी बताया है।घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस घटना मे प्रयुक्त बोलोरो गाड़ी और हमलावरो की पहचान के लिए आस पास के घरों मे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वैसे घायलों ने पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग दिया है। मालूम हो की अभी दो दिन पहले ही रामलीला देखकर आ रहे दो युवको को भी गोली मारी गई थी । इस घटना मे एक युवक की मौत हो चूकि है दूसरे का बीएचयू के ट्रामा सेंटर मे ईलाज चल रहा है । इस मामले मे घायल युवक पर ही साथी की हत्या का आरोप है। अभी पुलिस एक मामले मे उलझी थी की बदमाशों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment