आरा। जेल रोड स्थित श्री 1008 अतिशयकारी चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में श्री चन्द्रप्रभु एवं देवी ज्वालामालिनी दिव्य आराधना के आठवें दिन सोमवार को श्री जिनेन्द्र प्रभु एवं देवी ज्वालामालिनी माँ का विभिन्न रसों से पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं वृहद शांतिधारा के उरान्त देव, शास्त्र, गुरु पूजन, मूलनायक श्री चंदाप्रभु पूजन एवं देवी ज्वालामालिनी पूजन एवं विधान किया गया।
संयोजक डॉ शशांक जैन ने बताया कि प्रतिदिन पूजा मंडप पर 151अर्ध्य सहित श्रीफल चढ़ाया जाता है। अष्टमी तिथि के श्रृंगारकर्ता स्वाति-ज्योत प्रकाश जैन अपने पूरे परिवार सहित गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर पहुँचे। वहाँ ग्वालियर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य पं शशिकांत जैन शास्त्री ने विशेष मंत्रोच्चार से देवी ज्वालामालिनी माँ का दिव्य आह्वान हुआ। उस वक्त सारे भक्त हाथों को जोड़कर व आँखे बन्दकर देवी माँ को स्मरण कर भक्ति में लीन थे। श्रृंगारकर्ता परिवार के विनीता-दीपक प्रकाश जैन एवं शालिनी-धीरज प्रकाश जैन गायिका खुशी जैन के सुमधुर भजनों पर खूब भक्ति किये। नाचते-झूमते महिलाएं एक-एक श्रृंगार सामग्री को लेकर देवी माँ के चरणों में समर्पित कर भव्य श्रृंगार एवं गोद भराई की।
गोद भराई के ततपश्चात माता का प्रसाद वितरण भक्तों के बीच किया गया। तथा साधर्मी वात्सल्य की व्यवस्था श्रुति-शौर्य जैन के परिवार द्वारा था जिसे भक्त लेकर आनंदित हुये। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि महानवमी से शुभ अवसर पर करीब 75 सौभाग्यशाली परिवार द्वारा एक साथ देवी ज्वालामालिनी माँ को भाव सहित चोला अर्पण किया जायेगा। इस भव्य दृश्य को देखने के लिए भक्त आरा पहुंच रहे है। संध्या समय में साजवती दीपों से महाआरती, भजन, भाव नृत्य, माता का आलौकिक झूला, गरबा, डांडिया एवं नाटक मंचन हुआ।
इस आयोजन को सफल बनाने में आशीष जैन, अरविंद जैन, मुनिसंघ सचिव अजय जैन, अनिल जैन, मालती जैन, शशि जैन, सुरभि जैन, प्रणीता जैन, मानसी जैन, स्वर्णिका जैन, सेजल जैन, प्रियंका जैन, मीनू जैन, दीप्ति जैन, श्रेया जैन, लीजा जैन, श्रेयांस जैन, लक्ष्य जैन, मंजुला जैन, वीना जैन, साकेत जैन, हिमांशु जैन के साथ युवक-युवतियों के भरपूर सहयोग रहा।