- भरौलीकलां में जुटे किसानों ने सरकार के प्रति जताया आक्रोश
- वर्ष 2022 के अनुसार तय रेट से मुआवजा दिए जाने की मांग
गाजीपुर। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को लेकर अधिग्रहित की जा रही जमीन का मुआवजा कम मिलने पर संबंधित क्षेत्र के किसानों में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। जिले के करीमुद्दीनपुर स्थित भरौलीकलां गांव में सरकार की ओर से दिए जा रहे मुआवजे का विरोध करते हुए किसानों ने हुंकार भरी है। उनका कहना है कि अधिग्रहित की गई हमारी जमीन का रेट वर्तमान में चल रहे बाजार रेट के अनुसार दिए जायें।
मालूम हो कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे जनपद के जंगीपुर से बिहार माझी पुल होते हुए हाजीपुर को जोड़ेगी। किसानों का कहना है कि इसके लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन के बाबत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कम मुआवजा दिया जा रहा है। भरोरीकलां गांव में अपनी मांग को लेकर जुटे किसानों ने सरकार से सही रेट पर मुआवजा दिए जाने की मांगी की है। पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि ग्रीन फील्ड के तहत किसानों को उनके जमीन के अधिग्रहण के संबंध में जो मुआवजा दिये जा रहे हैं, वह काफी कम है। यह मुआवजा वर्ष 2015 के सर्किल रेट के अनुसार तय किया गया है, जबकि वर्ष 2022 के अनुसार सर्किल रेट तय कर के मुआवजा दिया जाना चाहिए, तब जाकर किसानों को उनके जमीन का उचित मूल्य मिल पाएगा। उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि किसान एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ें।
क्योंकि, जिस प्रकार पश्चिम के किसान अपने हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़कर सत्ता शासन की नीतियों का विरोध करते हुए सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। उसी प्रकार हम किसानों को भी अपना उचित हक पाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को जंगीपुर के पास शेखपुर में एक विशाल जनसभा होगी। इसमें ग्रीन फील्ड से जुड़े सभी किसान भाग लें। कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि किसानों की आय दोगुनी की जाए, जबकि दूसरी तरफ आलम यह है कि किसानों के अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा देने में भी सही फैसला नहीं ले पा रही। किसानों के प्रति की जा रही अनदेखी के खिलाफ आक्रोश बना है। भारौलीकलां गांव में हुई सभा के दौरान सुरेंद्र भारती, अशोक मिश्रा, जनार्दन राय, प्रत्यूष राय, सुखराम सिंह, श्रीप्रकाश राय, तारकेश्वर शर्मा, मैनेजर राय, मुरलीधर सिंह, सिद्धांत राय, सुभाष पांडेय, विवेक सिंह, विनोद राय, रामकेश यादव, विश्राम यादव, रामनिवास यादव आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन नरसिंह यादव व अध्यक्षता पूर्व प्रधान जीतन राय ने किया।