वाराणसी। शनिवार के दिन सिंगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन हाल मे आयोजित इंडिया मोबाईल कांग्रेस को सम्बोधित करते हुए कहाँ की 5G की उपयोगिता सभी क्षेत्रो मे है। इससे लोगो की जिंदगी बदल जायेगी। प्रदेश सरकार इसमें टेलीकाम कम्पनियों की पुरी मदद करेगी। प्रदेश मे अभी इसकी पहुँच 30 से 32 फीसदी लोगो तक है। इसे यदि 90 फीसदी तक पंहुचा दिया जाए तो 10 फीसदी लोगो तक अपने आप कनेक्टिविटी हो जाएगी। यदि हम लोग इस दिशा मे काम करे तो प्रति व्यक्ति के आय मे वृद्धि होंगी वही प्रदेश की जीडीपी भी बढ़ेगी।
उन्होंने कहाँ की हाईस्पीड इंटरनेट हर क्षेत्र मे नेटवर्क को तेज करता है उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए समय की गती को बताया। कहाँ की चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य हर क्षेत्र मे इंटरनेट की उपयोगिता है। प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के कारण हर नौजवान की जेब मे स्मार्ट फोन है। दुनिया की सारी जानकारी उसके पास है इंटरनेट की ताकत को हमने कोरोना जैसे महामारी मे समझा। ऑनलाइन एजुकेशन के दौरान भी इसकी ताकत का पता चला। ढाई साल तक पठन-पाठन की प्रक्रिया को इसके माध्यम से संचालित की गई। प्रदेश सरकार हर कालेज मे स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध करने की करवाई शुरू की है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र मे ग्रामीण स्तर पर हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे हेल्थ एटीएम की सुविधा अगले तीन माह मे शुरू करने की योजना है। प्रदेश मे पहले आरटीपीआर का टेस्ट करने की क्षमता नहीं थी लेकिन अब प्रदेश मे चार लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर दी गई है। इसके पीछे भी तकनीकी का ही योगदान है। प्रदेश सरकार द्वारा अभ्युदय कोचिंग की सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है जिसके तहत करोड़ो युवाओ को स्मार्ट फोन व टैबलेट प्रदान करने का काम किया है।