Bakwas News

रसड़ा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

बलिया। रसड़ा में रेलवे की भूमि पर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बुल्डोजर से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।इस अभियान से अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। यह अभियान छितौनी रेलवे क्रासिंग से लेकर प्यारेलाल चौराहे, मालगोदाम रोड, रोडवेज बस स्टाप होते हुए मंदा मोड़ तक रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से दुकानें लगाने, झुग्गी-झोपड़ी डालकर कब्जा करने वालों पर बुल्डोजर चलाया गया।

इस दौरान रेलवे के अधिकारियों के साथ आरपीएफ बलिया के इंचार्ज शत्रुध्न द्विवेदी, आरपीएफ रसड़ा के प्रभारी आनंद सिंह व कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाया गया। आरपीएफ प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment