बलिया। उभांव थाना पुलिस ने करनी चट्टी के समीप पुरुषोत्तमपुर तिराहे पास से अवैध तमंचा के साथ संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जिनकी पहचान करनी गांव निवासी शशिकांत सिंह उर्फ राणा के रुप में किया गया। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देशी अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया।
