Bakwas News

भोजपुर : उदवंतनगर थाना के सामने से एक बाइक की चोरी

उदवंंतनगर । स्थानीय थाना गेट के ठीक सामने खड़ी बाइक में बेखौफ चोर ने आराम से चाभी लगाई, तीन बार प्रणाम किया और बाइक लेकर चलता बना। जब बाइक मालिक पीएनबी बैंक से नीचे उतरा तो बाइक को वहां न पाकर आसपास खोजने लगा। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।

अंत में वह बैंक तथा उदवंंतनगर थाना में बाइक चोरी की सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखा कि सफेद शर्ट व लाल हाफ पैंट पहने एक युवक आराम से आता है और खड़ी बाइक पैशन प्रो एक्स में चाभी डाल कर प्रणाम करता है फिर आराम से लेकर चलते बनता है।

सीसीटीवी फूटेज के आधार पर युवक की पहचान थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी प्रहलाद सिंह का पुत्र चंदन सिंह के रूप में की गई है। चन्दन एक माह पूर्व ब्लाक परिसर से बाइक चुराकर भागने के दौरान पब्लिक द्वारा पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया।

उदवंंतनगर पुलिस ने बाइक चोर के घर पर छापेमारी की लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ सका। बाइक मालिक उदवंंतनगर निवासी स्व बलिराम सिंह का पुत्र राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मेरे पैशन एक्स प्रो की चोरी बैंक के नीचे व थाना के सामने से हुई। उदवंंतनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी व लूट की वारदात बढ़ती जा रही है। घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment