गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ-फुपुक्टा का दो दिवसीय सम्मेलन लखनऊ में कालीचरण पीजी कालेज में 24 तथा 25 सितंबर को होगा। यह जानकारी जनपद महाविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री प्रो. अजय राय ने देते हुए बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन 25 सितंबर को फुपुकटा के कार्यकारिणी का चुनाव भी होगा।
इसमें प्रदेश के समस्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक हिस्सा लेंगे। प्रो. राय ने बताया कि यह चुनाव डेलिगेट सिस्टम पर होता है। इस चुनाव में गाजीपुर जनपद के आठ महाविद्यालयों के लगभग 22 डेलीगेट्स भाग लेंगे। प्रदेश के शीर्ष संगठन के अधिवेशन को लेकर प्रदेश के शिक्षकों में भारी उत्साह है।