गडहनी (भोजपुर)। बाल विकास परियोजना गडहनी के विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्रों पर गुरूवार को टीएचआर का वितरण किया गया।परियोजना पदाधिकारी आभा कुमारी ने बताया कि प्रखण्ड के आँगनबाडी केन्द्र संख्या 26, 98, 3, 16 पर महिला प्रवेक्षिका शकुन्तला कुमारी के देखरेख मे वितरण कराया गया।
वहीं बरौड़ा पंचयात की आँगनबाड़ी सेविका सीमा तिवारी केन्द्र संख्या 01 व पडरिया केन्द्र संख्या 86 पर सेविका जुही सहित अन्य केन्द्रो पर सेविकाओ ने बच्चे व गर्भवती धात्री महिलाओं के बीच सूखा राशन का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर छह माह से तीन साल के बच्चों एवं तीन साल से छह साल के बच्चों के बीच कच्चा राशन के अंतर्गत डेढ किलो चावल, साढे छः सौ ग्राम दाल व 250 ग्राम सोयाबीन, 500 ग्राम गुड़ बांटे गए। वहीं गर्भवती व धात्री माताओं के बीच ढाई किलो चावल, साढे छः सौ ग्राम दाल व 250 ग्राम सोयाबीन,500 ग्राम गुड़ वितरित किया गया।