Bakwas News

भोजनालय के सिलेंडर मे लगी आग, झुलसा दुकानदार

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र मे बुधवार के दिन मे माधव मार्केट मे एक भोजनालय मे भोजन बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर मे आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। भोजनालय मे मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगाते रहे राहगीरों मे से किसी ने फायर बिग्रेड को सूचित कर इस घटना की जानकारी दी कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। तब तक भोजनालय का मालिक श्याम झुलस चुका था। उसको स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

बुधवार की दोपहर मे लंका स्थित माधव मार्केट मे स्थित एक भोजनालय मे कर्मचारी सहित मालिक भोजन बना रहे थे तभी अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव के चलते गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे तेज होकर धू धू जलने लगी। किचन के अंदर से जैसे तैसे निकलकर कर्मचारियों ने लोगो से मदद की गुहार लगाने लगे। आग की लौहे इतनी तेज थी की आस पास के दुकानदारो के दुकान भी आग के लपेटे मे ना आ जाए इस मंजर को देखकर लोग सहम गए। स्थानीय लोगो ने अपने स्तर से आग बुझाने की काफी कोशिश की बाद मे किसी राहगीर ने इसकी सूचना अग्निश्मन दल को दी। मौके पर पहुंची फायर विग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने मे सफल रहे। आग बुझाने के प्रयास मे झुलसे भोजनालय के मालिक श्याम को ईलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment