गाजीपुर। पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के साथ ही उनके बड़े भाई एवं गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ एक्शन लिया है। इनकी अब तक कई अवैध संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है। इनके गुरुओं को पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है इसी क्रम में पुलिस ने मुख्तार गैंग के सदस्य काजू कुरैशी पर भी कार्रवाई की है।
पुलिस प्रशासन मुख्तार अंसारी के मकान को कुर्क कर लिया है, जिसकी कीमत 25.11 लाख रुपए बताई गई है। मुख्तार अंसारी का यह मकान मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के दर्जी टोला मुहल्ले में स्थित है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई एवं बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की कई जमीनें कुर्क की है।अफजाल अंसारी की 1.85 करोड़ रुपए की जमीन को भी पुलिस ने की कुर्क कर लिया है। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के शक्करपुर गांव में मौजूद अफजाल की 5 जमीनें कुर्क की गई है।
इन्हीं कार्रवाई के तहत पुलिस ने मुख्तार के गुर्गे काजू कुरैशी की 40 लाख की सम्पत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत मुख्तार, अफजाल की प्रापर्टी कुर्क की है। मुख्तार, अफजाल की कुल 2.10 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज की गई, जबकि काजू कुरैशी की 40 लाख की प्रॉपर्टी सीज की गई। ऐसे में पुलिस ने कुल 2.50 करोड़ की सम्पत्तियां कुर्क की है।