Bakwas News

निपुण भारत मिशन की सफलता को लेकर प्रशिक्षित किए जा रहे शिक्षक

गाजीपुर। निपुण भारत मिशन के लिए ब्लॉक स्तरीय शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी देवकली में प्रारम्भ हो गया है। चौथे दिवस प्रशिक्षण की शुरुवात एडी बेसिक कमल किशोर सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली उदयचं राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। ब्लॉक के 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण 50-50 बैच में किया जा रहा है।

प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं सत्रवार संचालन का अनुश्रवण एडी बेसिक कमल किशोर सिंह ने किया। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड के कारण लर्निंग गैप की भरपाई करने, निपुण भारत मिशन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बाइस सप्ताह, महत्वपूर्ण गतिविधियां तथा प्रभावी शिक्षण सामग्री के उपयोग के बारे में बताया। शासन द्वारा निपुण भारत मिशन को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से कक्षा तीन तक के छात्रों में भाषा व गणित (बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान) की आयु व कक्षानुरूप दक्षता विकसित करने के लिए विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं शिक्षण सामग्रियों का उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में भाषा व गणित विषय की वार्षिक, साप्ताहिक एवं दैनिक शिक्षण योजना, विस्तृत व संक्षिप्त योजना, अभ्यास पत्रकों के उपयोग, छात्रों के उपचारात्मक शिक्षण, पुनरावृति व आकलन, वार्षिक एवं साप्ताहिक आंकलन का अंकन प्रिंट रिच सामग्री, पुस्तकालय व रोचक गतिविधियों के उपयोग व क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई। एडी बेसिक महोदय द्वारा बीआरसी का निरीक्षण भी किया गया।

प्रशिक्षण में एआरपी पारसनाथ चौहान, रूपेंद्र दूबे, संतोष यादव, धनञ्जय सिंह, केआरपी द्वारा दिया जा रहा है। एडी बेसिक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वह इस प्रशिक्षण के बाद विद्यालय स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें और अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाएं। राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय ने कहा कि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण सत्रवार और शिक्षण प्रदान करेंगे, आपका यह प्रयास निपुण भारत के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। प्रशिक्षण का संचालन अशोक यादव व धनञ्जय सिंह ने किया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment