देश के कई राज्य में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मानसून (Monsoon Update) की गतिविधियां तेज हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के एक बार फिर से प्रभावी होने के कारण उत्तर और दक्षिणी राज्यों में बारिश का दौर (Heavy Rain) देखने को मिलेगा। साथ ही मध्य भारत में भी भारी बारिश के आसार हैं।
दक्षिण भारत में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है जबकि उत्तर पूर्व भारत के राज्यों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर (low pressure) के प्रभावी होने से कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।