Bakwas News

प्रधानमंत्री आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और कर्तव्य पथ का करेंगे उद्घाटन

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है । मोदी इसी के साथ इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7 बजे इंडिया गेट पर ‘कार्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे।

कर्तव्य पथ कल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, यह कदम तत्कालीन राजपथ से सत्ता के प्रतीक के रूप में कार्तव्य पथ को सार्वजनिक स्वामित्व और सशक्तिकरण का एक उदाहरण होने का प्रतीक है।

दूसरी ओर एमबीबीएस, बीडीएस सहित मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) के परिणाम देर रात घोषित कर दिए गए। राजस्थान की तनिष्का ने 715 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment