Bakwas News

भोजपुर : तरारी में शिक्षक दिवस पर स्कूलो में कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

तरारी प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षक ,छात्र व शिक्षक प्रेमियों ने सर्वपल्ली डा० राधाकृष्णन को उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके कृतित्व एव व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। 

विद्यालयो में छात्रो ने केक काटकर तथा अपने गुरूजनो को सम्मानित करते हुए शिक्षक दिवस उल्लास पूर्वक मनाया।साथ ही इस मौके पर बच्चो ने शिक्षको को उपहार से सम्मानित किया।

प्ररवण्ड शिक्षा कार्यालय में भी शिक्षको द्वारा गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी कि अध्यक्षता करते हुए शिक्षक दिवस कें महत्व पर फ्रकाश डाला। साथ ही शिक्षक गौरी सिंह, अनील कुमार , जितेन्द्र कुमार सहित दर्जनों शिक्षको ने शिक्षक दिवस के इतिहास एवम् सर्वपल्ली डा० राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

वही प्राथमिक विधालय धोकराहाँ में प्रधानाचार्य राजीव रंजन सिंह , लालचन कुमार भारती, कमला प्रजापति, प्रिया सिंह, इन्द्रजीत राम, सतेन्द्र राम ने बच्चों संग शिक्षक दिवस मनाया। वही प्राथमिक विघालय धर्मपुरा में शिक्षक उपेन्द्र कुमार ने काफी उल्लास कें साथ बच्चो संग केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment